दिल्ली से करीब सौ किलोमीटर दूर मेवात के कस्बा नगीना में कई गांवों की महापंचायत ने एक युवक को फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने के लिए सजा सुनाई। उसे 11 जूते मारे गए। साथ ही उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और तीन महीने के लिए गांव से निकालने का फैसला किया गया।
युवक पर आरोप था कि उसने एक धर्म विशेष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए। दो धर्मों के बीच तनाव को रोकने के लिए पंचायत ने यह सख्त कदम उठाया। हालात सुधारने के लिए कस्बा के सरपंच और प्रमुख लोगों ने सर्वधर्म समाज की बैठक बुलाई। हाजी नासिर हुसैन ने आरोपों की लिस्ट को आरोपी के सामने पढ़कर सुनाया और उसे सजा सुनाई।
महापंचायत की बैठक में 25 युवक ने अपना गुनाह कबुला। साथ ही अपने गुनाह की माफी मांगी। उसने कहा कि महापंचायत जो सजा तय करेगी, वह उसे भुगतने के लिए तैयार है।
नगीना के सरपंच नसीम खान ने सभी लोगो से कस्बे में शांति बनाए रखने की अपील की। सभी ने इसका समर्थन किया।