विंबलडन में बुधवार को सर्वोच्च वरीयता प्राप्त और मौजूदा चैंपियन एंडी मरे और नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुधवार को क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबलों में मरे को अमरीका के सैम क्वेरी ने शिकस्त दी, जबकि जोकोविच को चोट के कारण रिटायर होना पड़ा।
तीन बार के विंबडलन चैंपियन नोवाक जोकोविच का सफ़र भी क्वार्टर फ़ाइनल से आगे नहीं बढ़ सका। चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच के ख़िलाफ़ जोकोविच शुरू से ही जूझते दिखे और पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में रिटायर हो गए।
सर्वोच्च वरीयता प्राप्त और मौजूदा चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे विंबलडन के क्वार्टर फ़ाइनल में सेंटर कोर्ट पर खेले गए मुक़ाबले में मरे को अमरीका के सैम क्वेरी ने पांच सेटों में मात दी। मुक़ाबले में दो घंटे 41 मिनट तक संघर्ष कर 30 साल के मरे को 3-6, 6-4, 6-7 (4-7), 6-1, 6-1 से हराया। सैम पहली बार विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में पहुँचे हैं।
7 बार के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-4 6-2 7-6 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली। सेमी फाइनल में क्वेरी का मुकाबला मारिन सिलिच से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में फेडरर और बेर्दिच आमने-सामने होंगे। क्वेरी 42 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंड सलेम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जो प्रोफेशनल युग में नया रिकॉर्ड है।