लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को योगी ने कई बड़े फैसले किए। उन्होंने सभी स्कूलों से पान के धब्बे हटाने और स्कूलों के पास से पान की दुकानें हटाने के निर्देश दिए।
साथ ही शिक्षकों को मर्यादित कपड़ों में आने की हिदायत भी दी और मोबाइल के बेवजह इस्तेमाल पर लगाम लगाने की बात भी कही। स्कूल-परिसरों में गुटखा और पान के दाग न नजर आएं, इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने का आदेश भी दिया गया है।
योगी सरकार ने यूपी में परीक्षाओं में धड़ल्ले से हो रही नकल पर सख्ती दिखाई है। उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि नकल को लेकर सरकार की जीरो टोलेरेंस की नीति है। नकल करने वाले और करवाने वालों की सुनवाई नहीं होगी, सिर्फ कार्रवाई होगी।