आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 23वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। 227 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 45.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की महिला टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 226 रन बनाए। जिसमें पूनम राउत ने 106, मिताली राज ने 69 और हरमनप्रीत ने 23 रन बनाए। इस मैच में मिताली ने अपने 6 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए, ऐसा करने वाली वे दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं।
मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड-
मिताली वनडे हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस मैच में 41 रन बनाते ही उन्होंने ये अचीवमेंट हासिल कर लिया। इसके साथ ही वुमन क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाली वे पहली क्रिकेटर भी बन गई हैं।
उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड बनाय। चार्लोट ने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे, वहीं मिताली ने 183वें मैच में ही उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया।