सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के साथ करियर बनाने का सुनहरा अवसर लाया है। एयर इंडिया ने 400 केबिन क्रू पद के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए कुछ अनुभवी तो कुछ फ्रेशर भी चाहिए। आपको बता दें कि अनुभवी केबिन क्रू पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते ही इंटरव्यू की तारीख खुद चुननी है। इन पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2017 है।
आप airindia.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस पोस्ट के लिए सामान्य उम्मीदवार को 1000 रुपए का फीस देनी होगी। वहीं, आरक्षण वाले उम्मीदवारों को इसमें छूट है।
कौन कर सकता है अप्लाई-
अनुभवी केबिन क्रू के लिए आयु सीमा 18-35 साल रखी गई है। इसके साथ ही ट्रेनी केबिन क्रू के लिए आयु सीमा 18-27 साल है। कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन के तहत SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही, इन पदों के लिए सिर्फ अविवाहित महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
योग्यता-
इस पद के लिए ग्रेजुएट व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने 10+2 के बाद होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नॉलाजी या टूरिज्म एंड ट्रैवल में कोर्स कर रखा है वह भी आवेदन कर सकते हैं।
अनुभव-
यदि आप अनुभवी केबिन क्रू पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप को किसी शेड्यूल एयरलाइंस में एक साल काम का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा एयरबस या बोइंग फैमली के एयरक्राफ्ट के लिए वैलिड SEP होना चाहिए।
मिलेगी प्राथमिकता-
जिन रूट्स पर एयरइंडिया उड़ान भरती है, यदि कैंडिडेट के पास उन देशों में से किसी देश की भाषा आती है, तो उसको प्राथमिकता मिलेगी।
अनुभवी केबिन क्रू पद के लिए सीधे वॉक इन इंटरव्यु-
अनुभवी केबिन क्रू पद के लिए सीधे वॉक इन इंटरव्यू की सुविधा है। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले दी गई तीन तारीखों में कोई भी तारीख चुन सकते हैं। वहीं, ट्रेनी केबिन क्रू पोस्ट के लिए आवेदन करने वालों को बाद में एक टेस्ट देना होगा।
ट्रेनिंग के दौरान मिलेंगे 15 हजार रुपए और फ्लाइंग अलाउंस-
शुरुआत में एक साल तक ट्रेनिंग के रूप में 15 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। इसके साथ ही करीब 21 हजार रुपए तक का फ्लाइंग अलाउंस भी मिल सकता है।