कलर्स के ”नागिन” सीरियल में अपनी अदाकारी और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली वाली बंगाली बाला ”मौनी रॉय” अब बड़े पर्दे पर नज़र आएँगी। मौनी बॉलीवुड के खिलाड़ी ”अक्षय कुमार” के साथ फिल्म ”गोल्ड” से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। उनकी फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें उनके फैन पेज पर भी वायरल हो रही हैं,जिसमे अक्षय सफ़ेद धोती और बैगी कुर्ते में दिख रहे हैं तो वहीं उनकी सहअभिनेत्री मौनी रॉय एक बंगाली लड़की की तरह काली और लाल रंग की साड़ी में कसे जूड़े के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों से ये अंदाजा लगाया जा रहा है क उनकी फिल्म ”गोल्ड” बंगाली पृष्ट्रभूमि पर आधारित होगी। मौनी ने तुम बिन 2 में एक आइटम सांग से बॉलीवुड में कदम रखा था। जो काफी लोकप्रिय भी हुआ था।
”गोल्ड” फिल्म हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित है जिन्होंने आजादी के बाद भारत को 1948 के ओलिम्पिक में पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। गोल्ड फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर तथा रितेश सिदवानी और इसका निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। पर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीवी सुनहरी नागिन और बॉलीवुड के खिलाड़ी की फिल्म ”गोल्ड” को दर्शको से कितना गोल्ड मिलता है।