बिग बॉस 10 की सबसे खूबसूरत प्रतियोगी लोपामुद्रा राउत ने ”मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंन्ट्स” 2016 पेजेंट में द्वितीय उपविजेता का खिताब जीत कर देश का मान बढ़ाया था। और अब लोपामुद्रा को प्राइड ऑफ़ इंडिया के खिताब से नवाज़ा गया है। ये खिताब पाकर वो काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 10 से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली लोपा एक बार फिर से कलर्स के ही एक और रियलिटी शो ”खतरों के खिलाड़ी ” में नज़र आएँगी। जिसकी शूटिंग स्पेन में चल रही है ,जहां ये अकेली नहीं बल्कि करन वाही ,ऋत्विक धंजानी ,रेसलर गीता फोगट तथा बिग बॉस 10 के ही विजेता मनवीर गुर्जर भी इनके साथ उस शो में हिस्सा ले रहें हैं।
शो में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ के हर एक पल को और स्पेन और अपनी खूबसूरती की हर एक तस्वीर वो इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए अपलोड करती रहतीं हैं। लोपामुद्रा राउत ने अपने इस नए रियलिटी शो को अपने कॅरियर का सबसे अलग और एक रोमांचक अनुभव बताया हैं।
आपको बता दें कि लोपामुद्रा ने ना सिर्फ मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2016 पेजेंट में सेकंड रनर अप का खिताब जीता था बल्कि भारत के लिए उन्हें ”सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय परिधान ” के खिताब से भी नवाज़ा गया था।