IS
IS

खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध के शक में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईजीआई एयरपोर्ट से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी का नाम शाहजहां बताया जा रहा है जो की केरल का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, शाहजहां के पास से फेक पासपोर्ट बरामद किया गया है। आरोपी टर्की से सीरिया में जाने की कोशिश कर रहा था। आरोपी शाहजहां को टर्की में इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी फेक पासपोर्ट के जरिए चेन्नई से टर्की पहुंचा था। उसने मो. इस्माइल मोहीद्दीन नाम से एक और फर्जी पासपोर्ट बनाया था। टर्की पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर निर्वासित कर दिया।

बता दें कि पिछले साल केरल से 21 युवा लापता हो गए थे। शक जताया गया था कि ये युवा आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए सीरिया चले गए। अब्दुल्ला नामक शख्स केरल से 21 युवकों को अफगानिस्तान के जरिए ISIS के गढ़ तक ले जा चुका है। इन युवकों में से दो या तीन इसी साल सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे जा चुके हैं। अब्दुल्ला मैसेजिंग ऐप के जरिए ऑडियो क्लिप्स भेजता था।