महिला विश्व कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। मौजूदा विजेता और खिताब की दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है। दोनों ने अब तक चार-चार लीग मैच जीते हैं, वहीं दोनों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं ऑस्ट्रेलिया को मेजबान इंग्लैंड ने हराया था। अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के ही 8-8 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर बनी है। मैच यहां के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
आज का मैच जो भी टीम जीती , उसकी सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी। कप्तान मिताली राज चाहेंगी, इस मैच में उनकी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत के ट्रैक पर लाएं। मिताली 34 रन बनाने के साथ वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्डरिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं। वह इंग्लैंड की शालॉर्ट एडवर्ड्स (191 मैच, 5992 रन) का रेकॉर्ड तोड़ देंगी। पिछली पारी में वह अपने करियर में पहली बार शून्य पर आउट हो गई थीं।
कप्तान मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की अगुवाई करेंगी। यह अनुभवी खिलाड़ी वर्ल्डकप में खेले 21 मुकाबलों में 72 रन प्रति पारी की औसत से 1,232 रन बना चुकी हैं। इस समय मिताली और झूलन अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। टीम वर्ल्डकप की शानदार जीत के बाद इन दोनों दिग्गजों की विदाई को यादगार बनाना चाहेगी।