उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की कथित बेटी और परिवार के सदस्यों पर एक स्थानीय स्कूल में घुसकर शिक्षकों व छात्राओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप है कि हाथ में हंटर लेकर स्कूल पहुंची पूर्व मंत्री की कथित बेटी और उसके साथ पहुंचे लोगों द्वारा स्कूल में जमकर उत्पात किया गया और स्कूल के कुछ शिक्षकों व छात्राओं की हंटर से पिटाई की गई।
सोमवार को हुई इस घटना पर स्कूल प्रशासन चुप रहा, मगर जब परिजनों की ओर से थाने में शिकायत दी गई, तब स्कूल प्रबंधन भी थाने में पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की शिनाख्त के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि उन्हें इस तरह की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की एक पोती रमशा व अन्य छात्रा इल्मा एमपीजीएस स्कूल में पढ़ती हैं। शुक्रवार को दोनों स्कूल नहीं पहुंची। शनिवार को जब वो दोनों स्कूल पहुंची, तब स्कूल की एक शिक्षिका ने उन दोनों को डांटते हुए एक-एक थप्पड़ जड़ दिया। ये बात दोनों ने घर जाकर अपनी मां को बताई। आरोप है कि शनिवार को ही लड़की के परिजन स्कूल पहुंचे थे, मगर तब तक स्कूल की छुट्टी होने की वजह से वहां कोई नहीं मिला। सोमवार को स्कूल खुला तो रमशा को लेकर उसकी मां स्कूल पहुंची, इस दौरान उसके साथ कुछ युवक भी थे। इस पूरे प्रकरण को स्कूल प्रबंधन दिनभर छिपाता रहा।