बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने बिग बॉस 10 हाउस में क्या-क्या किया था ये तो आप सबको तो पता ही होगा और घर के बाहर आने के बाद भी वह चुप नहीं थे बल्कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए कई तरह के हथकंडे भी अपनाए।मगर इस बार फिर से स्वामी ने ऐसा कुछ किया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
दरअसल स्वामी ओम ने नच बलिए के मेकर्स के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। उन्होंने फोन करके प्रोडक्शन हाउस से पूछा है कि इस शो के लिए उनको साइन क्यों नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि मेकर्स ने पूरी कोशिश की है कि वे उनको समझा सकें कि इस शो में आप अपने जोड़ीदार के साथ ही हिस्सा ले सकते हैं। मगर स्वामी ओम जब सलमान से नहीं माने तो क्या वे फोन पर बात करने से समझ जाएंगे।
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, स्वामी ने शो के मेकर्स को कहा है – अगर मेरे पास बलिए नहीं है तो क्या हुआ! मैं डांस कर सकता हूं और दूसरों को हराने का भी दम है मेरे पास।
फिलहाल यह कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन टीम ने उनको अगले सीजन के लिए टरका दिया है। आपको बता दें कि स्वामी ओम रेलवे प्लेटफार्म पर कपड़े बदलने, न्यूज शो पर गाली गलौच, एंकर के साथ मारपीट जैसी खबरों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।
आपको बता दें कि इस बार नच बलिए में बिग बॉस-10 के घर में शामिल रहीं मोनालिसा के अपनी पति के साथ इस शो का हिस्सा बनने की खबर है। हालांकि ऑफर मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल को भी दिया गया था, मगर उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।