मायके से पांच लाख रुपये लाने के लिए दबाव बना रहे युवक ने पत्नी पर कातिलाना हमला कर दिया। सिल बट्टे और लोहे की राड से पीटा। तलाक महल निवासी मायकेवालों ने पहुंचकर महिला को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला निशा कौशर के भाई शादाब ने बताया कि आठ साल पहले बहन की शादी रिजवी रोड निवासी टेलर इंतजार से हुई थी। शादी के बाद तीन बच्चे हुए। आरोप है कि शादी के बाद से इंतजार लगातार पैसे की डिमांड करता था। तीन बार उसे कारोबार करने के लिए रकम भी दी थी। अब वह दुकान ठीक कराने के लिए पांच लाख रुपये लाने के लिए दबाव बना रहा था। विरोध करने पर रविवार सुबह उसने निशा को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि सास और निशा के दो ननदोई ने उसका साथ दिया। हमले में निशा का सिर फट गया। सूचना पर मायकेवाले पहुंचे और निशा को लेकर उर्सला अस्पताल गए। बेकनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।