टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय, सबसे चर्चित कलर्स का रियल्टी शो ”बिग बॉस ” एक बार फिर से तैयार है ,अपने एक और रोमांचक सीजन, कुछ और नए सदस्यों के साथ लोगो को मनोरंजन प्रदान करने के लिए, पर ये शो इस बार भी हर बार की तरह मनोरंजन कि सीमा को कितना पार कर जायेगा ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। इस बार बिग बॉस के घर का सदस्य बनने की रेस में, और अपना करियर सवारने और अपना करियर बचाने कौन आने वाला है आयी एक झलक डालते है ऐसे कुछ सदस्य पर –
1. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
बिग बॉस के घर का सदस्य बनने की रेस में जो सबसे पहला नाम, आ रहा है वो है कलर्स के ही एक प्रसिद्ध टीवी सीरियल ”उतरन ”के अभिनेता नंदिश संधू का आ रहा है। उतरन में निभाए इनके किरदार ”वीर” ने इन्हे हर घर में एक जाना- पहचाना नाम बना दिया। नंदिश ने इसके अलावा क़यामत,झाँसी की रानी, आदि और भी कई सीरियल में भी अभिनय किया है। आखरी बार नंदिश नच-बलिये-7 में अपनी पत्नी और अभिनेत्री रश्मि देसाई के साथ थिरकते दिखाई दिए थे।एयर अगर नंदिश वास्तव में बिग बॉस-11 के सदस्य बने तो बिग बॉस के इस नए सीजन में भी वो अभिनय करेंगे या फिर लोगो को उनकी वास्तविकता जानने को मिलेगी ये जानना दिलचस्प होगा। और ये शो इनके करियर को बचाने में कितना सहायक रहेगा ये तो वक़्त ही बताएगा।
2. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
बिग बॉस-11 के सदस्य बनने की होड़ में दूसरा नाम जो आगे किया गया है, वो है स्टार प्लस के बहुत प्रसिद्ध सीरियल ”एक हज़ारो में मेरी बहना है की मानवी अर्थात ”निया शर्मा” का। उन्होंने अपना टीवी सीरियल में पर्दार्पण ”काली” में अनु के किरदार से किया और आखिर बार टीवी पर वो ज़ी टीवी के एक डेली सोप जमाई राजा में दिखाई दी थी। निया को एक ब्रिटिश अख़बार ने एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला के खिताब से भी नवाज़ा है। वो अपनी इस झलक के साथ लोगो को कितना आकर्षक लगेगी ये देखना रोचक होगा।
3. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
अचिंत कौर भारतीय फिल्म और टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम भी बिग बॉस में आने के लिए बेकरार हो रहा है। टीवी की दुनिया के सबसे प्रसिद्ध धारवायिक ”क्यों की सास भी कभी थी” में निभाया उनका मंदिरा का किरदार आज भी लोगो को याद है। ये भी आखिर बार निया शर्मा के साथ जमाई राजा में दुर्गा देवी के किरदार में दिखाई दी। बिग बॉस-11 में अगर ये सदस्य आया तो समझो तूफ़ान आया। बस ये तूफ़ान घर में कितने समय तक टिकेगा वो तो समय ही बताएगा।
4. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
बिग बॉस-11 के गलियारों में जो नाम इस समय जो सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बना है, वो नाम है अपनी फिल्मो से ज़्यादा अपनी बोल्ड इमेज़ और अपनी वायरल वीडियोस की वजह से केंद्रे में रहने वाली अभिनेत्री रिया सेन का। रिया सेन ने भारतीय सिनेमा में अपना पर्दार्पण ”स्टाइल” फिल्म से किया था उसके बाद वो फिल्म शादी न.1में भी दिखाई दी थी। मगर आज तक रिया सेन बॉलीवुड में ठीक तरह से अपनी जगह नहीं बना पायी और न ही अपनी इमेज को बदल पायी पर इतनी बोल्ड और सुंदर अभिनेत्रिय को शो में लाने से बिग बॉस की टी.आर.पि. और रिया सेन के करियर को फायदा होगा या फिर दोनों को नुक्सान ये तो शो में ही पता चलेगा।
5. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
बिग बॉस११ में एक नाम ऐसा है जिसके यू टूयब पर अपलोड पहले ही गीत ”स्वैग वाली टोपी” ने लाखो लोगो को उनका प्रशंशक बना दिया। उनका गीत ”दारु’ भी लोगो को बहुत पसंद आया। पूजा का नया गीत ”सेल्फी मैंने लेली आज ‘ आज की युवा पीढ़ी को झूमने पर मज़बूर कर रहा है। अपनी बबली और ढिंचक गीतों से लोगो को झूमने वाली पूजा बिग बॉस में ज़रूर लोगों को ढिंचक लगेगी।
6. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
भारतीय टीवी के एक और नाम और अभिनेता अभिषेक मालिक का भी बिग बॉस में आना लगभग तय है। अभिषेक ने टीवी में अपना पर्दार्पण कलर्स के धारावाहिक ”छल-शह और मात से की थी। अभिषेक इनदिनों ज़िंग चैनल के शो ”प्यार तूने क्या किया” की मेजबानी करते हुए भी लोगो को दिख रहे है।
7. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
प्रिंस नरूला।,ऋषभ के बाद स्पिल्ट्सविला२ से अपने करियर की शुरआत करने वाले मोहित मल्होत्रा भी इस बार बिग बॉस के घर का हिस्सा बन सकते है। वो प्रिंस की तरह जीतते है या ऋषभ की तरह अंतिम तक जाते है ये तो उनका घर में कितना और कैसा हिस्सा है उसे ही पता चलेगा।
8. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
कमांडो फिल्म से अपने करियर की शुरआत करने वाली अभिनेत्री ”नवनीत कौर ढिलौन ” भी अपने करियर को सवारने के लिए ,बिग बॉस से अपने टीवी की शुरआत कर रही हैं क्योँ की इनकी फिल्म ”लवशुदा”को दर्शको ने सिरे से नकार दिया और इनकी अदाकारी भी दर्शको को ज़्यादा पसंद नहीं आयी।
9. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
मॉडलिंग की दुनिया एक बेहद खूबसूरत चेहरा और बॉलीवुड की एक और अभिनेत्रिय ज़ोया अफ़रोज़ भी बिग बॉस के घर की खूबसूरती में इज़ाफ़ा क्र सकती है। क्योँकि इनकी सारी फिल्मे कुछ ज़्यादा चली नहीं। अपना करियर सवारने ये भी आ रही है बिग बॉस11 में।
10. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
बिग बॉस में इस बार एक बंगाली बाला भी कदम रखने वाली है। बॉलीवुड,बंगाली तमिल अभिनेत्री मिष्ठी चक्रबर्ती जिसने अपना पर्दार्पण सुभाष घई निर्देशित -कांची फिल्म से किया था। मिष्टी ने बेगम- जान में भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने की कोशिस की है। बिग बॉस के घर में ये अपने नाम को कारगर बनाने में सफल रहती है ये देखना रोचक होगा।
11. पुराना तूफ़ान एक नए रंग में आने वाला है, कलर्स पर एक बार फिर से बिग बॉस आने वाला है
हर बार की तरह इस बार भी एक ऐसे सदस्स्य के आने की संभावना जताई जा रही है शयद जिसके आने की संभावना किसी को नहीं है। रेसलिंग की दुनिया की धाकड़ और भारत को कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली और दंगल की दुनिया की सबसे बड़ी धाकड़ ”गीता फोगाट ”का है। जिनके संघर्ष की कहानी हमसब दंगल में देख चुके हैं। ये धाकड़ घर में कितना दंगल करेगी ये बेहद मनोरंजक होगा।