क्या कभी आपने सोचा है कि इसी भैंस को चारा खिलाने पर भी मोटी रकम कमाई जा सकती है? जी हां, भैंस को चारा खिलाकर कमाई करवाने वाली ये हैरत में दाल देने वाली खबर है नोएडा से है।
यहां पर भैंस को चारा खिलाने के लिए बाकायदा एम्पलॉईस लगाए गए हैं और हर एम्प्लॉयी को हर महीने 25 हज़ार रूपए तक सैलरी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के पास स्थित झट्टा गांव के किसानों ने अपनी भैसों को चराने के लिए कुछ लोगों को रखा है।
भले ही लगाए गए लोग अनपढ़ हैं लेकिन किसानों से उन्हें भैंसों को चारा चराने के लिए 25 हज़ार रूपए महीने की सैलरी मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस काम के लिए एम्प्लॉय किये गए ज़्यादातर लोग बिहार और यूपी के हैं। गांव के सोहनपाल पहलवान ने बताया की जो लोग चरवाहों का काम कर रहे है, वे मुख्य रूप से एनसीआर में फसल की बुआई और कटाई के लिए आते थे।
यहां के किसान बताते हैं कि उनके पास उनकी भैंसों को चराने का वख्त नहीं रहता। लिहाज़ा इस काम के लिए तनख्वा देकर बाकायदा लोग रखे गए हैं। यहां किसानों के पास बहुतायत में भैंस पाली हुई हैं। ऐसे में उन्हें चराने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की ज़रुरत भी रहती है।
किसान अनंगपाल ने बताया की एक भैस औसतन 8 से 10 किलो दूध हर रोज देती है। इस तरह महीने में एक भैस से 15 हजार रूपये की कमाई हो जाती है।