आईसीसी ने अपनी वनडे रैंकिंग की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-1 से जीतने के बावजूद टीम इंडिया को वनडे टीम रैंकिंग में झटका लगा है।
सीरीज शुरू होने से पहले भारत 116 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर था लेकिन एक मैच हारने से भारत को 2 अंकों का नुकसान हो गया। अब भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है वहीं चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक आगे है। भारत ने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया, लेकिन नौवें नंबर की टीम से एक मैच में मिली शिकस्त के चलते भारत को यह खामियाजा उठाना पड़ा है। वेस्टइंडीज 77 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है।
आईसीसी रैकिंग में दक्षिण अफ्रीका 119 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से तीनो फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान 20 अगस्त से दोनों के बीच 5 एक दिवसीय मैच की श्रृखंला भी होगी।