इयुगेनी बोचार्ड की मियामी आेपन टेनिस टूर्नामेंट में भी खराब फार्म जारी रही और इस कनाडाई खिलाड़ी को पहले दौर में ही आस्ट्रेलिया की एशलीग बार्टी से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे दौर में उनका मुकाबला अपनी हमवतन और 14वीं वरीयता प्राप्त सामंथा स्टोसुर से होगा। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली बार्टी ने 6-4, 5-7, 6-3 से जीत दर्ज की और इयुगेनी बोचार्ड को बाहर करदिया।
स्थानीय खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टीया को आसानी से 6-2, 6-4 से पराजित किया। ब्रिटेन की हीथर वाटसन को रोमानिया की क्वालीफायर पैट्रिसिया मारिया टिग ने 7-6, 6-1 से हराया।
पुरूष वर्ग में अमेरिका के युवा खिलाड़ी अर्नेस्टो एस्कोबेडो ने पहले दौर में ब्रिटेन के डैन इवान्स को 7-5, 0-6, 6-3 से हराया। जापान के योशिहितो निशियोका ने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 1-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। जर्मनी के अनुभवी खिलाड़ी टामी हास ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले पर 6-7, 6-3, 7-5 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की।