SSC CPO

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) टेस्ट 2017 का रिजल्ट आज आ सकता है। आज जारी होने वाले रिजल्ट में सफल प्रतिभागियों की सूची उनके रोल नंबर के रूप में जारी होगा। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए 1 2017 परीक्षा 23 अप्रैल को कराई थी। इस परीक्षा परिणाम से नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी में 390 सीटें भरी जाएंगी। यूपीएससी एनडीए रिजल्ट 2017 आप आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर आॅनलाइन भी देख सकते हैं।

यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन साल में दो बार कराती है। एनडीए में 139वीं कोर्स और इंडियन नेवल एकेडमी में 101वें कोर्स के लिए यूपीएससी ने अप्रैल में लिखित परीक्षा कराई थी। ये कोर्स 2 जनवरी 2018 से शुरू होगा। इन वैकेंसी को यदि अलग-अलग करके देखें तो 390 सीट में से 55 सीट 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के तहत नेवल एकेडमी में भरी जाएगी। इसके साथ ही 335 वैकेंसी एनडीए में भरी जाएंगी, जिसमें 208 आर्मी, 55 नेवी और बाकी 72 सीट एयर फोर्स के लिए दी जाएंगी। लिखित परीक्षा के आधार पर यूपीएससी मेरिट लिस्ट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSBs) को सौंप देगा, जो आगे की चयन प्रक्रिया को अंजाम देगी।

एनडीए 1 का रिजल्ट आने के बाद सफल अभ्यर्थियों को खुद को इंडियन आर्मी की रिक्रूटिंग वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आॅनलाइन रजिस्ट करना होगा। ये रजिस्ट्रेशन सफल अ​भ्यर्थियों को अगले दो हफ्तों में कराना होगा। इसके बाद सफल छात्रों को सलेक्शन सेंटर और एसएसबी इंटरव्यू के लिए तारीख दी जाएगी। ये सूचना सभी छात्रों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी।

लिखित परीक्षा में सफल छात्रों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया से फिर गुजरना होगा। पहला साइकोलॉजिकल एप्टिट्यूड टेस्ट और दूसरा इंटेलिजेंस टेस्ट। सभी प्रतियोगियों को अपनी उम्र, एजुकेशन क्वालिफिकेशन का वास्तविक प्रमाण पत्र अपने अपने एसएसबी सेंटर्स पर सौंपना होगा, तब वहां एसएसबी इंटरव्यू होगा। ये इंटरव्यू सितंबर या अक्टूबर में हो सकता है।