कानपुर : रोक के बावजूद चोरी-छिपे शहर में मौरंग लदे ओवरलोड वाहन आ रहे हैं। ऐसी ही एक सूचना पर आरटीओ की प्रवर्तन टीम ने दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ थाने में बंद कराया।
आरटीओ को सूचना मिली थी कि मौरंग लदे ओवरलोड वाहनों का आना जारी है। इसके बाद एआरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय ने जांच की। चकरपुर मंडी के पास रनिया की तरफ से आ रहे दो ट्रकों को रोका गया। दोनों ओवरलोड थे और मौरंग लदी थी। प्रवर्तन टीम ने कांटा कराया तो 19 और 20 टन माल लदा था, जिसके बाद उन दोनों ट्रकों को काकादेव थाने में बंद करा दिया गया। एआरटीओ ने बताया कि ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन स्वामी कार्रवाई से बचना चाहते हैं, तो निर्धारित क्षमता के अनुसार ही माल लेकर चलें।