kangana-ranaut

बॉलीवुड की क्विन कही जाने वाली कंगना रनौत का आज 30 वां जन्मदिन हैं। इस खास अवसर पर कंगना अपने पैतृक गांव भांबला नहीं जा सकेंगी और वह इस बार अपना बर्थ मुंबई में ही मनाएंगी। इसलिए कंगना के बर्थ डे को खास बनाने के लिए उनके माता-पिता और उनके खास पंडित मुंबई पहुँच गये हैं।

कंगना के बर्थ डे पर हम आपको बताने जा रहें हैं, उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जिनसे आप अबतक थे अनजान। बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों और अपनी शर्तों से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का आज जन्मदिन है। 23 मार्च 1987 को जन्मी कंगना आज 30 साल की हो गई हैं।

कंगना रनौत ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने आप में काफी अलग और अनोखी हैं। उन पर ये कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि आप चाहे मुझसे प्यार करो या नफरत करो मगर मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकते हो। एक से बढ़कर एक फिल्में करने वाली कंगना काफी बोल्ड भी हैं। वो किसी भी तरह का कोई भी बयान या खुलासा या सच्चाई बयां करने में हिचकती तक नहीं हैं।

ये हैं कंगना के 8 विवादित बयान

 

1.) कंगना-करण जौहर

इन दिनों कंगना अपने नेपोटिज़्म के बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। करण के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची कंगना ने कहा, “अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें बॉलीवुड के एक स्टीरियोटिपिकल बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे। जोकि बेहद घमंडी है और बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह से असहिष्णु है, भाई-भतीजावाद का फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) है। हम उसे मूवी माफिया कह सकते हैं।”

2.) कंगना-ऋतिक रोशन

इसी के साथ पिछले काफी समय तक कंगना ने ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ऋतिक के साथ उन्होंने एक नहीं दो बार नहीं न जाने कितने हीं बार ऐसे बयान दे चुकी हैं। जिसकी वजह से काफी लोगों की तो नींद उड़ गई, मगर कंगना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।

कंगना से आशिकी 3 के बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने ऋतिक रोशन की वजह से फिल्म छोड़ी थी, तो उन्होंने कहा कि “हां, मैंने भी ऐसे रयूमर्स सुने हैं। मुझे नहीं पता की सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकते क्यूं करते हैं। मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो चुका है और मैं पुरानी बात नहीं दोहराना चाहती हूँ।” उनके इस बयान से ऋतिक से लेकर उनके फंस की भी नींद उड़ी गयी है। ये लड़ाई अब किसी इतिहास से कम नहीं है।

3.) कंगना-शाहरुख

हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान को लेकर भी एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लकेर काफी श्योर हैं कि वह कभी शाहरुख खान के साथ काम नहीं करेंगी।

4.) जन्म पर उनके मम्मी-पापा बिल्कुल भी खुश नहीं थे: कंगना

कंगना ने यहां तक बोलने में परहेज नहीं किया कि उनके जन्म पर उनके मम्मी-पापा बिल्कुल भी खुश नहीं थे क्योंकि उनसे पहले घर में एक और लड़की थी। कंगना तो घर से जुड़ी बातें भी बाहर बोलने से नहीं हिचकती हैं।

5.) 17 साल की उम्र में हुआ शारिरिक शोषण: कंगना

कंगना ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वो जब मात्र 17 साल की थीं, तब बॉलीवुड के हीं एक शख्स ने उनका शारिरिक शोषण किया था और कंगना ने इसका करारा जबाब भी दिया था। जख्मी होने के बाद भी कंगना उसकी पिटाई की और बाद में एफआईआर भी करवाई थी।

6.) बॉलीवुड में पैसा और क्रेडिट मेल एक्टर्स ले जाते हैं: कंगना

एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड में सारा पैसा और क्रेडिट मेल एक्टर्स ले जाते हैं, जबकि फीमेल एक्टर्स को कम कर के आंका जाता है।

7.) जस्ट गुड फ्रेंड का मतलब बॉलीवुड में होता है कुछ और: कंगना

जस्ट गुड फ्रेंड पर उनके बयान ने तो अच्छे अच्छों की हालत खराब कर दी है। उन्होंने सीधे-सीधे कहा था कि बॉलीवुड में जस्ट गुड फ्रेंड का मतलब होता है जिसके साथ आप कुछ भी कर सकते हो…फिजिकल भी हो सकते हो। इसके बाद किसी को भी जस्ट गुड फ्रेंड्स कहने से पहले सोचेंगे।

8.) आई एम बेस्ट: कंगना

कंगना ने यहां तक कहा है कि उनके फिल्मों की स्क्रिप्ट से ज्यादा जरूरी लोग हैं। यदि लोग अच्छे हैं तो बिना स्क्रिप्ट पढ़े भी हां बोल देती हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू में कंप्टिशन के सवाल पर कहा था कि वो मानती हैं कि उनसे बेहतर एक्ट्रेस आज की तारीख में इंडस्ट्री में कोई नहीं है, इसलिए उनका किसी से कोई कंप्टीशन नहीं है।