सीबीआई

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

सीबीआई ने प्राथमिक जानकारी में टेंडर अलॉट करने की प्रक्रिया में गड़बड़ियां पाई गई हैं। इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली, गुरुग्राम सहित 12 जगहों पर छापेमारी की गई है। सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने कहा कि लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और पीके गोयल के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है। इन लोगों के साथ ही विनय कोचर और विजय कोचर पर भी केस दर्ज किया गया है।

मामला ये है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान आईआरसीटीसी के दो बीएनआर होटलों की देखभाल और मरम्मत का टेंडर देने का है, जिसमें गड़बड़ियां पाई गई हैं।