चकेरी के काजीखेड़ा निवासी एक छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली और लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
काजीखेड़ा निवासी मुन्ना लाल शर्मा एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनकी 13 साल की बेटी आकांक्षा एचएएल स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। बुधवार को वह घर से सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी और शाम तक घर नहीं पहुंची। इस पर परिजनों ने स्कूल जाकर जानकारी की। तो पता चला कि वह स्कूल ही नहीं पहुंची थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो लालबंगला स्थित एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आकांक्षा के जाने के फुटेज कैद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।