पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नज़र आएँगी। इस वक़्त वो लंदन में ‘गोल्ड’ की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। और इससे पहले कि वो शूटिंग ख़त्म करें, खबर आ रही है कि नागिन एक्ट्रेस को एक दूसरी फिल्म ‘रात बाकी’ के लिए एप्रोच किया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान ने इसी फिल्म में अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च करने के लिए सोचा है। मौनी और आयुष के नए यंग पेअर को पर्दे पर देखना निश्चित ही रिफ्रेशिंग होगा। हालांकि इस फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
मौनी रॉय बड़े पर्दे पर पहली बार ‘तुम बिन 2’ (2016) के आइटम नंबर में नज़र आयीं थीं। वह अब अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ में नज़र आएँगी। ऐसा लग रहा है कि सलमान खान को मौनी काफी पसंद हैं। मौनी Supernight With Tubelight का भी हिस्सा थीं।
अभी हाल ही में मौनी ने कत्थक करते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। कहा जा रही है कि शायद वो फिल्म के लिए प्रैक्टिस कर रही हों।
रीमा खगति द्वारा निर्देशित ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 में थिएटर में आएगी।