कानपुर: अनवरगंज के रिजवी रोड पर इस्लामी स्कूल में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मंगलवार सुबह करंट से मौत हो गई। दोपहर बाद महिला की पहचान हुई। इसके चलते शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
इस्लामी स्कूल के पास रहने वाले मुस्तकीम बाबा और फहीम अहमद ने बताया कि 35 साल पहले जब स्कूल बना था, तब महिला आई थी। उन्होंने स्कूल बनवाने में मदद की और यहीं रहने लगी। कभी कोई रिश्तेदार नहीं आया मगर वह किसी दारोगा को अपना बेटा बताती थी। मंगलवार सुबह आशा स्टाफ की चाय बनाने के लिए दूध लेने जा रही थी। रास्ते में इमरान की दुकान के पास वह बिजली के खंभे में करंट की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई।