टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के लिए बीसीसीआई ने घरेलू टीमों का कोच बने रहने के दो साल के अनुबंध के लिए 4.5 करोड़ का भुगतान करने का फैसला किया है। लेकिन राहुल द्रविड़ 15 जुलाई से शुरू हो रहे अंडर 19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर उपलब्ध नहीं होंगे। दरअसल, द्रविड़ अंडर-19 टीम के साथ साथ भारत ए टीम के कोच भी हैं और 15 जुलाई के दौरान ही उन्हें भारत ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है।
एक अंग्रेजी अखबार ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है कि, “इस दौरे के लिए हम द्रविड़ की जगह किसी और को अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त करेंगे।”
अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच पारस मारंबे और फील्डिंग कोच अभय शर्मा भी सीओए के नए अनुबंध के चलते हितों के टकराव से जूझ रहे हैं। इस पर बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि, “हमारे साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले हर किसी को अपने हित के मुद्दों का हल निकालना होगा, और हम सभी को 12-महीने का अनुबंध देंगे।”
कोच के तौर पर द्रविड़ के मार्गदर्शन में इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज जीती थी। उनकी ही छत्रछाया में अंडर-19 टीम पिछले साल हुए विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
इस घोषणा पर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, ‘पिछले दो साल में द्रविड़ ने कई युवा प्रतिभाओं की खोज की। हम अगले दो साल तक कोच को तौैर पर उनकी सेवा लेने पर खुश हैं और आश्वस्त हैं कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा पल है। इससे भविष्य में भारतीय क्रिकेट जगत को कई नई युवा प्रतिभाएं मिलेंगी।’
बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘द्रविड़ एक अनुशासित और प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं। पिछले दो साल में वह युवा प्रतिभाओं को निखारने में सफल रहे हैं। दोनों टीमों के साथ अगले दो साल के कार्यकाल के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’
बता दें कि द्रविड ने 344 वनडे मैचों में 40 बार नाबाद रहते हुए 71.24 की स्ट्राइक के साथ 10889 रन बनाए हैं। इस दौरान द्रविड ने 12 शतक और 83 अर्धशतक जड़े। द्रविड ने 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 3288 रन बनाए हैं।