डायना

वेल्स की राजकुमारी डायना का जन्म 1 जुलाई 1961 को ब्रिटेन के एक शाही कुलीन परिवार में द ऑनरेबल डायना स्पेन्सर के तौर पर हुआ था। 1975 में जब उनके पिता को अर्ल स्पेन्सर की उपाधि मिली तब डायना लेडी डायना स्पेन्सर हो गयीं। वह एक डांसर बनना चाहती थीं जिसकी शिक्षा भी बचपन में उन्‍होंने ली। उनकी नानी क्‍वीन एलिजाबेथ के लिए काम किया करती थीं।

डायना की शादी 29 जुलाई 1981 को सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च में राजकुमार चार्ल्स से हुई। उन्होने अपनी शादी में 16 करोड़ 64 लाख में बनीं डेविड एंड एलिज़ाबेथ की ड्रैस पहनी थी। प्रिंसेस डायना की सगाई की अंगूठी में 12 हीरे व मध्‍य में 12 केरेट के नीलम को सफेद स्‍वर्ण में जड़ कर लगाया गया था। वर्तमान में यह अंगूठी केट मिडलटन के हाथों की शोभा बढ़ा रही है।

 

कुछ साल पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी के केक का एक टुक़डा 83,000 रूपए में नीलाम हुआ था। यह केक का टुक़डा 33 वर्ष पुराना था, जिसे 1,375 डॉलर यानी की लगभग 83,000 रूपए में खरीदा गया। इस केक को अभी तक मूल बॉक्स में सुरक्षित रखा गया था।

विवाह के तीन वर्षों के भीतर डायना ने दो पुत्रों राजकुमार विलियम व राजकुमार एन्‍डूज को जन्‍म दिया। प्रिंसेस डायना को बच्‍चों से बहुत प्‍यार था।

प्रिंसेस डायना के बॉडीगार्ड ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है कि वह अपने साथ एक सेक्स टॉय को लकी चार्म के तौर पर रखती थीं। उनका रॉयल प्रोटेक्शन ऑफिसर केन व्हार्फ ने बताया कि डायना ने इसे 1992 में खरीदा था। वह इसे ‘द गैजेट’ या ‘ली गैजेट’ कहती थीं।

36 साल की उम्र में प्रिंसेस डायना जिस कार दुर्घटना में मारी गईं, उसमें उनके दोस्त और मिस्र के फिल्म प्रोड्यूसर और प्लेब्वॉय डोडी अल फायद भी मारे गए थे। बताया जाता है कि इन दोनों को देखकर कुछ पत्रकार इनकी फोटोज लेना चाहते थे, जिनसे बचने के लिए ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी थी, लेकिन टनल में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मृत्‍यु के बाद राजकुमारी को एक द्वीप पर दफनाया गया जो कि ओवल झील के मध्‍य एलट्रोप पार्क में है।