32 साल के पुर्तगाली सुपस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस बार अपने खेल से नहीं, बल्कि सोशल मीडिया में पोस्ट से चर्चा में हैं। उनकी पोस्ट से उनके फैंस निराश हैं।

दरअसल, रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह पुर्तगाल के ही फुटबॉलर जोस सेमेडो के साथ हैं। इस तस्वीर में दोनों बिना कपड़ो के खड़े हैं। रोनाल्डो के इस पोस्ट को अबतक करीब 30 लाख यूजर्स लाइक कर चुके हैं।

रोनाल्डो ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- ‘परफेक्ट मैच ब्लैक एंड व्हाइट चॉकलेट।’

Perfect Match Black And White chocolate ????????

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

 

Good morning????

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

इसी के बाद कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस कमेंट को नस्लभेदी करार दिया। रोनाल्डो और उनके साथी खिलाड़ी सेमेडो की दोस्ती 20 साल पुरानी है। दोनों पहली बार लिस्बन के एक स्पोर्ट्स एकेडमी में मिले थे। फिलहाल सेमेडो किसी क्लब में नहीं हैं, शेफील्ड एफसी ने उन्हें रिलीज कर दिया है।