मिसाइल

उत्तर कोरिया ने अपने पहले इंटर कंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का दावा किया है। दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। इस परीक्षण के बाद ये मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप में जा गिरी।

इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने मध्यम रेंज के मिसाइल का परीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि एक टेस्ट-फायरिंग का हिस्सा है, जो कि हाल के महीनों में हुई।

जापान के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ताकाहिरो हिरानो ने बताया कि, ‘हो सकता है कि यह प्रोजेक्टाइल जापान के विशेष आर्थिक जोन में गिरी हो। ये समुद्र तट की सीमा से 200 समुद्री मील की दूरी पर है।’

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विट कर कहा कि, “उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक मिसाइल का परीक्षण किया है। क्या उनके पास उनकी लाइफ में इससे अच्छा करने के लिए कुछ नहीं है। यह मानना मुश्किल है कि दक्षिण कोरिया और जापान इस बहुत लंबे समय तक के इस साथ रखेंगे। शायद चीन उत्तरी कोरिया के ऊपर कोई एक्शन लेगा। साथ ही इस सब बकवास को खत्म करेगा।”