नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रेकफास्ट मीटिंग बुलाई है। आ रही ख़बरों के मुताबिक सभी सांसद पीएम आवास पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में मिली शानदार जीत से खुश होकर प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था। ये ब्रेकफास्ट मीटिंग कार्यक्रम यूपी विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर शानदार सफलता दिलाने के लिए सम्मान के तौर पर आयोजित किया गया है।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने मिशन 300 प्लस के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। यूपी के सभी बीजेपी सांसदों ने अपने इलाकों में सभी कैंडिडेट को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत की और जिसके परिणामस्वरुप बीजेपी को प्रदेश में 325 सीटें मिली। बीजेपी गठबंधन के 224 विधायकों ने 20,000 वोटों से ज्यादा जीत दर्ज की है जबकि 2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के 12 विधायक 20,000 वोटों से जीते थे।