भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में जुबानी जंग बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है। यहाँ तक की टोनों टीमों में ये जुबानी जंग ट्विटर तक पहुँच चुकी है। दोनों टीमों की तकरार को लेकर अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर दी है। जिसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को ट्वीट करके उनको करारा जवाब दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की न्यूज वेबसाइट ‘द डेली टेलिग्राफ’ के मुताबिक जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति अपने विवादों के लिए अक्सर मीडिया को दोषी ठहराते हैं, वैसे ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली करते है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि,”आस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को खेलों का डॉनल्ड ट्रंप बताया है। आस्ट्रेलियाई मीडिया का यह स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कि वह विजेता हैं और राष्ट्रपति हैं।”