सुलतानपुर

लखनऊ : सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने एक युवक से चार लाख रुपये हड़प लिए। आरोपित ने रजिस्ट्री के माध्यम से युवक को बिहार के मुजफ्फरनगर स्थित सेना के कमांड सेंटर में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेज दिया। पीड़ित ने कैंट कोतवाली में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मूल रूप से सुलतानपुर के बल्दीराय हेमनापुर निवासी अशोक कुमार तिवारी का बेटा देवेंद्र राजधानी में रहकर नौकरी की तलाश कर रहा था। अशोक के अनुसार वर्ष 2015 में उनके रिश्तेदार अमेठी निवासी विपिन कुमार ने निलमथा निवासी अमित कुमार से मुलाकात कराई थी। इस दौरान विपिन ने अशोक से देवेंद्र को नौकरी दिलाने की बात कही थी और इसके एवज में चार लाख रुपये मांगे थे। अशोक के अनुसार उन्होंने बेटे की नौकरी के लिए अमित को चार किस्तों में चार लाख रुपये दे दिए।

इस पर आरोपित ने देवेंद्र की मार्कशीट व अन्य जानकारी हासिल कर ली। आरोप है कि जनवरी 2016 में रजिस्ट्री के माध्यम से देवेंद्र को फर्जी नियुक्ति पत्र मिला, जिसमें बिहार में नौकरी लगने की बात लिखी थी। नियुक्ति पत्र लेकर देवेंद्र जब मुजफ्फरनगर में सेना के कमांड कार्यालय पहुंचा तो उसे ठगी की जानकारी हुई।

अमित से इस बाबत शिकायत करने पर आरोपित ने रुपये वापस करने की बात कही मगर टालमटोल करता रहा। परेशान होकर पीड़ित ने सीओ कैंट से मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।