दुनिया में हर किसी को अलग-अलग शौक होते हैं। ज्यादातर लोग पेट्स पालना पंसद करते हैं। कुत्ता और बिल्ली पालना तो आम बात है मगर कई लोग सांप, बिच्छू, मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर पालना भी पसंद करते हैं। ये तो कुछ भी नहीं कई लोग तो छिपकली पालने का भी शौक रखते हैं। अब आप सोच रहे होंगे छिपकली कैसे पाली जा सकती है, मगर यह सच है।
दरअसल एक यूजर ने फेसबुक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि वे छिपकली को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। वीडियो में एक लड़की सोने की तैयारी में है, उसके साथ उसकी बड़ी सी छिपकली भी है। वीडियो को MacGyver the Lizard नाम के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। छिपकली के साथ लड़की का वीडियो काफी वायरल हुआ, इस 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
TAG A MATE WHO WOULD SPOON THIS LIZARD ???Credit: MacGyver the Lizard
Posted by Fortafy on Thursday, June 29, 2017