डॉक्टर बी आर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जलंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां निकली हैं। जानिए पूरी डिटेल्सय…
पदों का विवरण-
कुल पद-
116 पद
पद का नाम-
असिस्टेंट प्रोफेसर
विभाग-
बायो टेक्नॉलोजी, केमिकल इंजनीयरिंग
उम्र-
35 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए।
सेलेक्शकन प्रक्रिया-
साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार recruitment@nitj.ac.in पर सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर मेल भेज दें। आप वेबसाइट www.nitj.ac.in पर पूरी डिटेल देख सकते हैं।