circus

सर्कस नाम सुनते ही बचपन याद आ जाता हैं। हमलोगो ने अपने बचपन में बहुत से सर्कस के करतब देखें होंगे। इस वीडियो में रिंगमास्टर अपने शेरों के साथ शो कर रहा था। तभी उसमें से एक शेर बेकाबू हो गया और रिंगमास्टर पर हमला कर दिया। वहां मौजूदा स्टाफ ने रिंगमास्टर की तुरंत मदद की । लेकिन शेर रिंगमास्टर पर लगातार हमला करता रहा। उस शेर को देख दूसरा शेर भी भड़क गया और उसने भी हमला कर दिया। किसी तरह हालात पर काबू पाया गया और रिंगमास्टर के जान बचायी गयी।