वीनस

बीते 9 जून टेनिस स्टार वीनस विलियम्स ने जिस बुजुर्ग को अपनी कार से टक्कर मारी थी उस बुजुर्ग की दो सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई।  वहीं पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा ट्रैफिक दुर्घटना में टेनिस स्टार वीनस विलियम्स की ‘गलती’ थी, जिसमें एक 78 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार 37 वर्षीय वीनस कार चलाते हुए चौराहे के बीच में धीमी हो गईं, जिसके बाद व्यक्ति की 68 साल की पत्नी ने अपनी कार से इस टेनिस खिलाड़ी की कार में टक्कर मार दी। यह दुर्घटना मियामी के छोटे शहर पाल्म बीच गार्डन्स में 9 जून को हुई।

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटना के वक्त वीनस गलत तरीके से 6 लेन वाले चौराहे में गलत तरीके से घुस गईं। वीनस ने रेड लाइट को तोड़ दिया और उसके आगे ट्रैफिक होने के कारण उन्हें अपनी कार को बीच चौराहे पर रोकना पड़ा, जबकि दूसरी दिशा से एक कार अपने ग्रीन सिग्नल का पालन करती हुई तेजी से आ रही थी।

सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन 37 साल की वीनस विलियम्स ने कथित रूप से पुलिस को बताया कि वो बुज़ुर्ग दंपत्ति के कार को देख नहीं पाई थीं और वो अपनी गाड़ी को धीमी रफ़्तार से चला रही थीं। विलियम्स के वकील ने एक बयान में कहा है, “वीनस जब चौराहे पर पहुंचीं तो वहां हरी बत्ती थी, पुलिस का मानना है कि जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय उनकी कार की रफ़्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे।”

उनके अनुसार, “प्रशासन ने इसके पीछे कोई और कारण या किसी उल्लंघन की बात नहीं कही है। ये एक दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और वीनस ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।”

दुर्घटना कैसे हुई?
जेरोम बार्सन अपनी कार से पत्नी के साथ जा रहे थे और एक चौराहे पर उनकी कार से टक्कर हुई।

पुलिस को दिए बयान में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वीनस विलियम्स की कार अचानक उनके रास्ते में आ गई और जाम की वजह से आगे नहीं जा पाई।

रिपोर्ट में कहा गया है, “दूसरे ड्राईवर को रास्ता देने के अधिकार का वीनस ने उल्लंघन किया है।”