भारत और विंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे में विंडीज ने भारत को 11 रनों से हरा दिया। 190 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 178 रन ही बना पाई। अब भारत को सीरीज जीतने के लिए आखिरी वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा। वेस्टइंडीज फिलहाल 1-2 से पीछे है विंडीज आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 189 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.4 ओवर में 178 पर ही ढेर हो गई और ये मैच 11 रनों से हार गई।
इस मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी धोनी ने काफी धीमी पारी खेली। धोनी ने होने करियर की सबसे धीमी फिफिटी भी लगाई। महेंद्र सिंह धोनी ने 114 गेंदों में मात्र 54 रन बनाए। धोनी का स्ट्राइक रेट सिर्फ 47 का ही रहा। धोनी ने अपना पहला चौका 103 गेंदों के बाद जड़ा। धोनी ने 108 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए।
किसी भारतीय की ओर से यह दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक था। इससे पहले सदागोपन रमेश ने बसे धीमा अर्धशतक का रिकॉर्ड है उन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 200 गेंदों में 82 रन बनाए थे।