मारुति

रात 12 बजे घंटा बजा कर सरकार ने GST को लागू कर दिया है। GST के लागू होने के बाद मारुति ने कुछ गाड़ियों को सस्ता करने का फैसला किया है। मारुति ने अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में 3 फीसदी तक कटौती करने का ऐलान किया है।

लाइट हाइब्रिड व्हीकल्स पर टैक्स कन्सेशन वापस लिए जाने से कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड कार Ciaz डीजल और Artiga डीजल में महंगा कर दिया है। बढ़ी हुई कीमतों के मुताबिक Ciaz और Artiga के दाम 1 लाख रुपये तक बढ़ाए गए हैं। कंपनी Alto 800 से S-Cross तक कई वाहनों की बिक्री करती है, जो 2.46 लाख रुपये से 12.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच कीमत की हैं।

कंपनी ने कहा, “मारुति सुजूकी के मॉडल की पूर्व शोरूम कीमतों में 3 फीसदी की गिरावट लाई गई है। जीएसटी से पहले लागू VAT दरों के आधार पर कटौती की दर अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। हम GST का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। “

कंपनी ने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली Ciaz और Artiga के डीजल मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया है। मॉडलों में बढ़ी हुई कीमतें भी अगल अलग राज्यों के हिसाब से तय होंगी।