प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने गृहराज्य गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन कई कार्यकम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी आज उत्तरी गुजरात के अरावली में 552 करोड़ की लागत से दो जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

मोदी यहां अरावली में एक वाटर सप्लाई स्कीम की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आदिवासी और युवाओं को भी संबोधित करेंगे। मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में इंटरनेशनल टैक्सटाइल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

गुरुवार को पीएम मोदी ने राजकोट में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, “40 साल बाद कोई पीएम राजकोट आया है। राजकोट की मेरे दिल में खास जगह है। मेरे राजनीति की शुरुआत गुजरात से हुई है। दिव्यांगों की जिम्मेदारी सिर्फ उनके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की है। आजादी के 70 साल के बाद भी साइन लैंग्वेज हिंदुस्तान के हर राज्य में अलग-अलग है। दिव्यांग जनों के इस भाषा में भी भेद था। इसलिए पूरे देश में दिव्यांग कहीं जाता था और कुछ समझता था तो उसे समझने के लिए कोई इंटरप्रेटर नहीं था।”

गुरुवार को पीएम मोदी ने राजकोट में रोडशो भी किया।