डब्लूडब्लूई की एक्स वुमन चैम्पियन ट्रिश स्ट्रेटस ने अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी।
This is by far my fav part about travelling with my babes. Not since she was newborn have I held her for 3 hours… https://t.co/tpfmj4TxHL pic.twitter.com/M3z3NdgDdj
— Trish Stratus (@trishstratuscom) June 27, 2017
फोटो के साथ ट्रिश लिखा, ‘मैं अपने बच्चों के साथ ट्रेवल करते हुए ये मेरा सबसे पसंदीदा पल होता है। मुझे हर उस पल से प्यार है जब मेरे बच्चे मेरे सीने से लगे होते हैं। मेरा बेटा मैक्स जब 6 महीने का था तब उसे मैं अपने साथ रेसलमेनिया में साथ ले गई थी। अब बेटी मेडी केवल पांच महीने में अपनी पहली ट्रिप में मेरे साथ जा रही है।’
ट्रिश ने साल 2006 में बिल्जर रॉन फिस्को से शादी कर ली थी। इससे पहले दोनों 14 साल तक रिलेशनशिप में थे। साल 2013 में ट्रिश ने डब्लूडब्लूई के हॉल ऑफ फेम के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। उन्होंने 30 सितंबर अपने पहले बेटे मैक्स को जन्म दिया था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में फरवरी 2016 में नए नियम बनाए गए थे जिनके तहत महिलाओं और पुरुषों को अपने कामकाज के स्थल पर बच्चों को ले जाने की इजाजत दी गयी थी। इन नए नियम के तहत महिलाएं काम की जगह पर अपने बच्चों को स्तनपान भी करा सकती हैं। वहीं अमेरिका में हर साल 1 नवंबर को bring your baby to work day मनाया जाता है।
आपको बता दें कि ट्रिश स्ट्रेटस ने सात साल पहले रेसलिंग से सन्यास ले लिया था। ट्रिश मूलतः कनेडियन रेसलर है। वह साल 2000 से 2006 तक रेसलिंग में एक्टिव थी। ट्रिश सात बार डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।