सीजफायर

पुलवामा के डैंजरपुरा में आतंकियों द्वारा लगाए गए पांच किलो वजन की दो आईईडी (IMPROVISED EXPLOSIV DEVICE) को नष्ट कर दिया गया है, जिसे ने लगाया था। वक्त रहते सुरक्षाबलों को इसकी खबर लग गई और बम को नष्ट कर दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि, ‘यह आईईडी कल रात जिले के डांगेरपोरा में सर्कुलर रोड के निकट मिला। बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी गयी। दस्ता आईईडी को सुनसान जगह पर ले गया और बिना किसी नुकसान के उसे नष्ट कर दिया।’

वहीं, पाकिस्तान ने फिर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के भिंबर गली सेक्टर में बुधवार को सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने देर रात करीब 1:30 बजे फायरिंग की जिसका भारतीय जवानों ने मुहंतोड़ जवाब दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दोनों ओर से अभी तक भारी गोलाबारी जारी है। इस गोलाबारी में पुंछ में दो जवानों के घायल खबरें आ रही हैं। उन्हें स्थानीय सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाक रेंजर्स ने छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों व मोटार्र से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।

इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना की ओर से नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। पाकिस्तान की तरफ से बीते वरविवार सुबह फायरिंग और मोर्टार दागे। पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू के पुंछ के कर्नी इलाके में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

खुफिया स्रोतों ने कहा है कि 100 से ज्यादा लश्कर और जैश के आतंकवादी एसओसी पर लॉन्चिंग पैड पर इंतजार कर रहे हैं और यही कारण है कि इन आतंकवादियों को कवर फायर दिया जा रहा है।

रक्षा प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहरा ने कहा कि भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी रूप से पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जवाब दिया। रक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सशस्त्र आतंकवादियों को भेजना चाहता है।