भारतीय पुरुष टीम को पाकिस्तान की पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 180 रन से करारी मात दी थी। अब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फिर देखने को मिल सकता है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फिर होने वाला है यह मुकाबला रविवार को खेला जायेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान आपस में दो बार भिड़ीं थीं, पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी और फिर उसके बाद फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया।
सभी के पास 2 जुलाई को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने का अवसर होगा। ये मैच भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर होगा। दोनों ही टीमें इंग्लैंड के ही मैदान में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।
टीम इंडिया की नजरें हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पुरुष टीम को पाक टीम के हाथों मिली करारी हार का बदला लेने पर भी रहेगी।