UPLOADING 1 / 1 – Meera-Srivastava-original-name-is-Kavita-Kapoor.jpg ATTACHMENT DETAILS Meera-Srivastava-original-name

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘यस बॉस’ की मीरा श्रीवास्तव याद हैं आपको? मीरा श्रीवास्तव उर्फ़ कविता कपूर अब टीवी सीरियल्स से दूर हैं।

kavita-kapoor

पॉपुलर टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बावजूद , कविता के पास इस वक़्त कोई ऑफर नहीं है। अब वो बिज़नेस वुमन बन गयीं हैं और एक डांस ग्रुप से जुड़ गयीं हैं।

kavita-kapoor

 

कविता को ‘यस बॉस’ के रोल मीरा श्रीवास्तव से लोकप्रियता मिली थीं। इसमें उन्होंने एक ऐसी वर्किंग लेडी का किरदार निभाया था जो अपने बॉस से छिपाती है कि वो मैरिड है। इस सीरियल में आसिफ शेख ने उनके बॉस का किरदार निभाया था जो आजकल & टीवी के लोकप्रिय शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं।

kavita-kapoor

कविता ने पॉपुलर टीवी शो ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘सांस’, ‘किट्टी पार्टी’, ‘रक्त सम्बन्ध’, ‘सुमित संभाल लेगा’ में काम किया लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पायीं।

वह प्रीति ज़िंटा और सैफ अली खान स्टारर ‘सलाम नमस्ते’ में भी नज़र आयीं थी।

kavita-kapoor

टीवी इंडस्ट्री में काम ना मिलने के बाद उन्होंने विसुअल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया।