भारत के एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने आज यहां अंताल्या ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के डोमिनिक थिएम पर सीधे सेटों में 6-3-6-2 से जीत दर्ज की। रामनाथन के एकल करियर की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने इस आस्ट्रियाई खिलाड़ी की चुनौती महज 59 मिनट में समाप्त कर दी और 439,000 डालर इनामी राशि के टूर्नामेंट के अंतिम आठ में प्रवेश किया।
यह उनकी एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 के खिलाड़ी पर पहली जीत है। अब क्वार्टरफाइनल में उनकी भिड़ंत साइप्रस के स्टार मार्कस बघदातिस से होगी। रामनाथन विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर हैं।
रामकुमार की इस शानदार जीत के बाद भारत के डेविस कप कप्तान महेश भूपति ने इस जीत के बाद ट्विट कर उन्हें बधाई दी और सराहना भी की। महेश भूपति ने ट्विट कर कहा…@रामकुमार1994 के लिये क्या रोमांचक जीत रही। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कॉमेंट्री करने वाले वीरेंद्र सहबाग ने भी रामकुमार रंगनाथन को बधाई देते हुए शानदार ट्विट किया।
Many Congratulations Ramkumar Ramanathan, ranked World No. 222 on beating World No. 8 Dominic Thiem in straight sets in the #AntalyaOpen pic.twitter.com/7xvUHbqlsA
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 27, 2017
रामनाथन ने मैच के बाद कहा, मैंने इस जीत के लिये सचमुच काफी मेहनत की है।”
रामनाथन ने पहले दौर में ब्राजील के रोजेरियो दुत्रा सिल्वा को 6-3 6-4 से हराया था।