breastfeeding

राजस्थान में एक ऐसा गॉंव हैं जहाँ कि औरतें जानवरों को स्तनपान कराती हैं। इस गाँव में चिंकारा और गाये बहुत ज्यादा पायी जाती हैं। और यहाँ की औरतों को चिंकारा और गाये से अधिक लगाव होता हैं। जिस कारण औरतें चिंकारा के बच्चे और गाये के बछड़ों को अपने बच्चे के सामान प्यार करती हैं। इसलिए औरतें जानवरों के बच्चों को अपने बच्चे जैसा मानती हैं। और माँ होने के नाते उनको स्तनपान कराती हैं।