कानपुर देहात में अमराहट थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है पुलिस की कार्यवाही जारी है।
खबर के मुताबिक, गांव के रामअवतार का गांव की ही राजकुमारी से पिछले 3 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसको लेकर गांव और परिवार के लोग इसका विरोध किया करते थे। ज्यादा विरोध होने पर रामअवतार और राजकुमारी दोनों घर से बाहर चले गए। कुछ दिन रहने के बाद यह दोनों वापस गांव आ गए, लेकिन गांव और परिवार के लोगों का विरोध कम नहीं हुआ। गांव आते ही परिवार के लोगों ने रामअवतार और राजकुमारी की पिटाई कर दी। इसके बाद घबराकर इन दोनों प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने बताया कि इन दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव के लोग इसका विरोध किया करते थे। इसी बात को लेकर इन दोनों को मना किया गया था, लेकिन इन दोनों लोगों को यह बात अच्छी महि लगी और इन दोनों लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।