कर्नाटक में इन दिनों राजनीतिक पार्टियों दमदार कुर्सी को हासिल करने के लिए अलग ही स्तिथि दिख रही है। कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने अपना इस्तीफा राज्यपाल वजूभाई रुदाभाई को सौंप दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। अब खबर है कि दूसरा नेता गृहमंत्री बनना नहीं चाहता। हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खाली मंत्री पदों को भरने के लिए मंत्रिमंडल के विस्तार के संकेत दिए हैं।
अगले साल यानि 2018 में विधानसभा चुनाव हैं, कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में ही लड़ने जा रही है। ऐसे में गृहमंत्री की कुर्सी खतरनाक नजर आ रही है। चुनाव के दौरान गृहमंत्री पर पार्टी को जीत दिलाने का कुछ भार होगा, लेकिन कोई नेता इस जिम्मेदारी को उठाने में रुचि नहीं दिखा रहा है।
खबर के मुताबिक, कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि पद के लिए मंत्रियों टीबी जयचंद्र, बी रामालिंग रेड्डी और संतोष लाड के नाम गृहमंत्री के पद के लिए सामने आ रहे हैं। उधर डीके शिवकुमार ने मंत्रालय लेने के लिए कोई झुकाव नहीं दिखाया। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने दो विश्वासपात्रों (बेंगलुरु डेवलेपमेंट मिनिस्टर कजे जॉर्ज और पाब्लिक वर्क्स मिनिस्टर एचसी महावेदप्पा) में से एक को मंत्रालय सौंपने के लिए उत्सुक थे। लेकिन इन दोनों में से भी किसी ने कथित तौर पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे उन पोर्टफोलियो को बनाए रखने के लिए उत्सुक हैं, जो वर्तमान में वे हैं।