नई दिल्ली: एक बार फिर फिल्म अभिनेता कमल हासन विवादित बयान देकर घिर गए हैं। इस बार उन पर दक्षिण भारत के एक हिंदू संगठन हिंदू मक्कल काटची ने हिंदू धार्मिक ग्रंथ ‘महाभारत’ के अपमान का आरोप लगाया गया है।
इस हिंदू संगठन ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कमल हासन के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि हासन ने एक क्षेत्रीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि देश आज भी ऐसी धार्मिक पुस्तक पढ़ता है, जिसमें एक महिला (द्रौपदी) को जुए के लिए इस्तेमाल किया गया।
इस याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि अभिनेता की तरफ से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें संगठन की ओर से सवाल करते हुए यह भी पूछा कि क्या हासन ऐसी ही टिप्पणियां बाइबल या कुरान को लेकर कर सकते हैं?
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक्टर कमल हासन जलीकट्टू से लेकर द्रविड़ राजनीति पर की गई टिप्पणियों को लेकर विवादों में फंस चुके हैं।