Reena-Roy

पुराने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय को कौन नहीं जनता हैं। फिल्म इंडस्ट्री में जब रीना ने एंट्री की तो रोल पाने के लिए उनको बहुत मश्कत करनी पड़ी। गॉडफादर न होने की वजह से रीना को अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे। इसी दौरान रीना को एक फिल्म ज़रुरत मिली जिसमें डायरेक्टर ने रीना से सेमीन्यूड सीन करवाये। जो की उस दौर में किसी भी अभिनेत्री के लिए करना नामुमकिन था। लेकिन सेमी न्यूड सीन भी रीना के काम न आये क्यूँकि दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आयी और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गयी थी।