उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भू-माफियाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक पोर्टल लॉन्च किया जिसमें एंटी भू-माफिया अभियान की पूरी जानकारी है। इस पोर्टल के जरिये एंटी भू-माफिया स्क्वाड द्वारा भू-माफियाओं पर की जाने वाली साड़ी जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले योगी सरकार ने राज्य में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एंटी भू-माफिया टास्कफोर्स बनाया था। सरकार ने ज़बरन जमीन क़ब्ज़ा करने वाले लोगों की सूची बनाने का आदेश दिया था। जिले में थाना स्तर पर चकबंदी ऑफ़िसर और थानेदार यह सूची बनाएंगे। बता दें कि आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित योजना भवन में एंटी भू-माफिया पोर्टल ओर ऑनलाइन नामांतरण प्रार्थनापत्र पत्र प्राप्त करने हेतु पोर्टल का उद्घाटन किया।
आज लखनऊ स्थित योजना भवन में एंटी भू-माफिया पोर्टल ओर ऑनलाइन नामांतरण प्रार्थनापत्र पत्र प्राप्त करने हेतु पोर्टल का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/XlDxhsSQz7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2017
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस टास्क फोर्स की निगरानी करते हैं। नीचे पढ़े कि अबतक क्या-क्या उठाए गए हैं➤
➤153808 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया
➤16505 लोगों के खिलाफ राजस्व/सिविल वाद दर्ज हुए
➤940 मामलों में अबतक विधिक कार्रवाई हुई
➤5895 हेक्टयर अतिक्रमित भूमि मुक्त हुई