शुक्रवार को विख्यात अभिनेता दिलीप कुमार एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने कुशल होने का समाचार दिया और बताया की उनकी मौत की खबरें मात्र अफवाह हैं।
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को सायरा बानो और दिलीप कुमार उस वक़्त आवाक रह गए जब उनके पास दिलीप साहब के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए दनादन कॉल आने लगे। अपनी मौत की झूठी ख़बरों के बाद, दिलीप कुमार ने नयी शर्ट और ट्रॉउज़र जोकि उनकी पत्नी सायरा ने उनको गिफ्ट की थी, में अपनी एक फोटो पोस्ट की।
अपनी इस फोटो का उन्होने कैप्शन दिया, “सायरा ने मुझे ये पैंट-शर्ट ट्राय करने को कहा’
Saira asked me to try this new shirt and pant. Comfortable. pic.twitter.com/hBlLVQm2Qa
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 23, 2017
रॉयल बलौर शर्ट और बेज ट्रॉउज़र में 94 साल के दिलीप कुमार बहुत स्मार्ट लग रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लंच के बाद की एक और फोटो शेयर की, इसमें वे ग्रीन टी का मज़ा ले रहे हैं।
And this was clicked in the afternoon after lunch. Green tea ka mazaa. pic.twitter.com/hIdhfWLbdt
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 23, 2017
अपनी मौत की अफवाहों को साफ़ करते हुए दिलीप कुमार ने लिखा, ‘ मैं कुछ समय से इस माध्यम से दूर रहा हूं; मेरा दिल आप सभी के साथ रहा है आपकी शुभकामनाएं, दुआ और शुभकामनाएं मुझे बेहद छू रही हैं’
अल्लाह की दया हमारे ऊपर है, मेरा स्वास्थ्य इस रमजान से बेहतर रहा है। नियमित दवा और अनियमित नींद के कारण इस बार मैं रोज़ा नहीं रख सका।
पेशावर में अपने 100 साल पुराने पैतृक घर के गिर जाने के बाद अभिनेता हाल ही में खबरों में थे। उनके इस पैतृक आवास को 2014 में पाकिस्तान की राष्ट्रीय विरासत के रूप में घोषित किया गया था।