Swaragini, Ragini, Tejasswi Prakash, Pehredaar Piya Ki, Afaan Khan

ये बात 16 आने सच है। ‘स्वरागिनी’ एक्ट्रेस रागिनी उर्फ़ तेजस्वी प्रकाश के पिया हैं सिर्फ 10 साल के… लेकिन रियल नहीं रील लाइफ में। दरअसल तेजस्वी सोनी टीवी के सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ में दिखाई देने वाली हैं।

Swaragini, Ragini, Tejasswi Prakash, Pehredaar Piya Ki, Afaan Khan

 

ये शो अभी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है क्योंकि इसमें तेजस्वी 10 साल के बाल कलाकार अफान खान के साथ रोमांस करती नज़ए आएँगी।

Swaragini, Ragini, Tejasswi Prakash, Pehredaar Piya Ki, Afaan Khan

‘पहरेदार पिया की’ के मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज़ किया है। प्रोमो के मुताबिक ये कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक 10 साल के बच्चे की रक्षा के लिए उससे शादी कर लेती है।

Swaragini, Ragini, Tejasswi Prakash, Pehredaar Piya Ki, Afaan Khan

ये शो यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म ‘लम्हे’ पर आधारित है। शशि और सुमित मित्तल द्वारा प्रोड्यूस की गयी ये कहानी एक 10 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपने से बहुत बड़ी औरत से प्यार हो जाता है।